लागोस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी कच्चे तेल की कीमतों और बाजार स्थिरता पर चर्चा करने के लिए सऊदी अरब और कतर का सप्ताह भर लंबा दौरा शुरू करेंगे।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता फेमी अदेसिना ने अबुजा में कहा कि बुहारी सबसे पहले सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करने के लिए मंगलवार को रियाद जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बुहारी और सऊदी सुल्तान के बीच कच्चे तेल के निर्यात मूल्यों में स्थिरता हासिल करने से संबंधित नाइजीरियाई सरकार तथा पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के अन्य सदस्यों के प्रयास पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।
प्रवक्ता ने कहा कि कतर के सुल्तान शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के साथ रविवार को होने वाली मुलाकात में भी तेल की कीमतों पर चर्चा केंद्र में रहने की उम्मीद है।
अदेसिना ने बताया कि बुहारी सऊदी अरब में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठनों और बहुपक्षीय संघों के प्रमुखों के साथ भी बैठक करेंगे।