लागोस, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। नाइजीरिया की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने देशभर में ‘एंटी पायरेसी’ अभियान तेज कर दिया है।
नाइजीरियाई कॉपीराइट आयोग के महानिदेशक अफाम इजेकुडे ने कहा कि इस बारे में संबंधित लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को जागरूक बनाया जा रहा है।
इजेकुडे ने संवाददाताओं से कहा कि एंटी-पायरेसी अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं एवं कानूनों को लागू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें छात्रों को कॉपीराइट के महत्व और इसे संरक्षित रखने के बारे में जानकारी तथा प्रशिक्षण देना शामिल है। उन्हें बताया जाएगा कि वे भविष्य में लेखक, अविष्कारक और कॉपीराइट मालिक बन सकते हैं। ऐसे में कॉपीराइट इसका क्या महत्व है और इसे संरक्षित रखना क्यों आवश्यक है।
इजेकुडे ने कहा कि आयोग एंटी-पायरेसी अभियानों की रिपोर्टिग के लिए संवाददाताओं को भी प्रशिक्षित कर रहा है।
उन्होंने कॉपीराइट धारकों से आग्रह किया है कि वे अपने काम का पंजीकरण आयोग में करवाएं, ताकि चोरी किए लेखों और असली लेखों की आसानी से पहचान हो सके।