Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नवरात्र: सज गए मां के दरबार | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » नवरात्र: सज गए मां के दरबार

नवरात्र: सज गए मां के दरबार

durgaaankhज्वालामुखी। विश्व विख्यात धार्मिक स्थल श्री ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र के मद्देनजर वीरवार को एसपी कांगड़ा बलवीर ठाकुर ने मंदिर परिसर व शहर के सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों व मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए और शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र के संपन्न होने की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को सुरक्षा के अलावा हर सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

एसपी ने कहा कि मंदिर में 148 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें छह एएसआइ, 11 हवलदार, 61 सिपाही, 10 महिला पुलिसकर्मी व 60 गृहरक्षकहैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

श्री बज्रेश्वरी मंदिर में कैमरे रखेंगे नजर-

कांगड़ा- श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर नवरात्र के लिए सज गया है। वीरवार को डीसी सी. पालरासू पूजा-अर्चना के बाद नवरात्र का आगाज करेंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। नवरात्र के दौरान मंदिर सुबह पांच से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। हर भाग की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में 10 क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर में ही सुरक्षा चौकी भी बनाई गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के सहायक आयुक्तअजीत भारद्वाज ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और भी व्यवस्था की जाएगी। मंदिर अधिकारी पवन बढि़याल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दवाइयों का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।

श्रीचामुंडा मंदिर में भी प्रबंध पुख्ता-

धर्मशाला- नंदिकेश्वर धाम श्री चामुंडा में भी नवरात्र के मद्देनजर सभी प्रबंध पुख्ता कर लिए गए हैं। डीसी सी. पालरासु ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने, पेयजल, शौचालय व पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है।

सफाई व्यवस्था को सुचारुबनाने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर क्षेत्र में 20 अपै्रल तक आग्नेय, धारदार शस्त्र, विस्फोटक सामग्री रखने और लेकर चलने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर में नारियल के चढ़ावे तथा ढोल, नगाड़े व बैंड बजाने को भी प्रतिबंधित किया गया है।

नवरात्र: सज गए मां के दरबार Reviewed by on . ज्वालामुखी। विश्व विख्यात धार्मिक स्थल श्री ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र के मद्देनजर वीरवार को एसपी कांगड़ा बलवीर ठाकुर ने मंदिर परिसर व शहर के सार्वजनिक स्थलों ज्वालामुखी। विश्व विख्यात धार्मिक स्थल श्री ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र के मद्देनजर वीरवार को एसपी कांगड़ा बलवीर ठाकुर ने मंदिर परिसर व शहर के सार्वजनिक स्थलों Rating:
scroll to top