सेंट जोंस (एंटिगा), 30 जनवरी (आईएएनएस)। सुनील नरेन की जगह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज निकिता मिलर को आईसीसीसी विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, 32 वर्षीय मिलर के पास 45 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों का अनुभव है और उनके नाम 40 विकेट हैं। मिलर हालांकि पिछले करीब एक साल से कैरेबियाई टीम से बाहर चल रहे हैं।
गौरतलब है कि नरेन को पहले विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया था, लेकिन गेंदबाजी एक्शन में सुधार की कोशिशों का हवाला देते हुए उन्होंने खुद मंगलवार को टीम से बाहर होने का फैसला किया।
दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज नरेन बीते साल सितंबर में चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की बाद से ही इसे सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।
विश्व कप 14 फरवरी से शुरू होना है। इसकी मेजबानी संयुक्त रूप से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज को विश्व कप टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में आयरलैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।