Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नरेन्द्रमोदी की थ्री डी सभा मे हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » नरेन्द्रमोदी की थ्री डी सभा मे हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की

नरेन्द्रमोदी की थ्री डी सभा मे हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की

06अनिल श्रीवास्तव-(झाबुआ) — उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयका मैदान, गुरूवार की सायंकाल पौने आठ बजे का समय ।पूरे मैदान मे खचाखच भरी दर्शको एवं श्रोताओं की भीड के बीच जब थ्री-डी टेक्नालाजी के माध्यम से बनाये गये 30 फीट उंचे स्क्रीन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आये तो पूरा मैदान तालियों की गडगडाहट के साथ अबकी बार मोदी सरकार के नारों से वातावरण को गुजित कर दिया । विश्व मे पहली बार थी्र डी टेक्नालाजी के माध्यम से नरेन्द्र मोदी की एक साथ 100 स्थानों पर हुई चुनावी सभा में झाबुआ के नागरिकों ने भी भावी प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषण से देश में आने वाले का्रंतिकारी परिवर्तन को तालियों की गडगडाहट के बीच समर्थन दिया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, दौलत भावसार, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, पण्डित महेन्द्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष गा्रमीण, मेजिया कटारा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने आगन्तुक दर्शकों का स्वागत किया ।
नवीन टेक्नालाजी थ्री-डी पर नरेन्द्र मोदी ने 13 से अधिक राज्यों के 100 से अधिक स्थानों पर एक साथ सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को आडें हाथ लेते हुए कहा कि आजादी के 60 सालों के बाद भी देश में गांव के गांव व जिले के जिले पेय जल के लिये तरस रहे हेै । केन्द्र सरकार ने आज तक लोगों को साफ पानी तक उपलब्ध नही कराया इससे बडा निकम्मापन क्या हो सकता है । उन्होने राहूंलगांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होने दुनिया में घुम धुम कर ये कानून दिया वो कानून दिया कह कर अपना बखान कर रहे है। जबकि ये सभी संविधान द्वारा ही प्रदत्त है । मोदी ने आश्वस्त किया कि पूरे देश मे स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करवाई जावेगी ।उन्होने अटलजी की नदी जोडो योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार ने उसकी फाइ्रले ही बंद कर दी । इस योजना से देश में हरित कां्रंति आसकती है ।उन्होने भाजपा की सरकार आने पर नदियो को जोडने का काम करने के साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सहित किसानों के लिये भी काम करने का भरोसा दिलाया ।
नरेन्द्र मोदी ने युवावर्ग को भारत का भाग्य विधाता बताते हुए कहा कि 18 से 28 आयुवर्ग के युवाओं व महिलाओं की सरकार बदलने में अहम भूमिका रहेगी । मोदी ने कहा कि युवाओं के लिये कांग्रेस सरकार केवल झुनझुना ही साबित हुई है । भाजपा की सरकार आने पर युवाओं को समग्र विकास की दिशा में ले जाया जावेगा । उन्होनें कहा कि केजी से पीजी तक की शिक्षा में टेन प्लस टू अर्थात बारहवी का विशेष महत्व रहता है इसी परीक्षा पर छात्रों का पूरा जीवन निर्भर रहता है । यदि युवाओं ने इस परीक्षा की तरह ही इस चुनाव को लिया तो और योग्य पार्टी को वोट दिया तो उनके भविष्य को संवारने में भाजपा सरकार कोई कोताही नही बरतेगी ।युवाओं को दिल्ली में सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हे । मोदी ने 18 से 28 आयु वर्ग के युवाओं को देश के विकास की धुरी बताते हुए कहा कि आपकी जिन्दगी को संवारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।उन्होने कांग्रेस द्वारा टीव्ही पर एक साथ समय खरीद कर सोनिया के द्वारा विज्ञापन करने के बारे में भी विस्तार से बताया ।उन्होने सीबीआई एवं एनबीआई के बारे में भी सारगर्भित जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने इन स्वायत संस्थाओं की धज्जिया उडा कर रख दी है । नरेन्द्र मोदी ने अपने करीब 45 मीनट के भाषण में श्रोताओं एवं दर्शको को बांधे रखा । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये कमल निशान पर मुहर लगाने की अपील की ।
लोगों ने दी अपना सकारात्मक प्रतिक्रिया-
गुरूवार को उत्कृष्ठ मेदान पर कार्यक्रम के समापन के बाद वरिष्ठ नागरिक गौरीशंकर दुबे ने इस आयोजन को नगर के लिये एक नायाब कार्यक्रम बताया । प्रकाशनाथ त्रिपाठी ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व ही सभी के लिये प्रेरणा पूंज है । मोतीसिंह परमार ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम निश्चित ही अनुकरणीय कहा जावेगा । रामलाल डावर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर हम देश को आगे बढाने के लिये एक जूट हो गये है । शिल्पा सोलंकी ने कहा कि नरेन्द्र भाई जैसा नेता आज से 30 साल पहले आजाता तो भारत विश्व गुरू बन जाता । किरणदीदी शर्मा ने कहां कि भाजपा के कार्यक्रम एवं नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व महिलाओं के विकास की गारंटी है । जेमा सिंगाड ने भी कार्यक्रम को काफी पसंद किया । जयकिशन सोनी भी कार्यक्रम से काफी प्रभावित दिखाई दिये । उदयसिंह पंवार ने इसे नरेन्द्र मोदी का हुबुहु उपस्थिति बाला कार्यक्रम बताया । राजेन्द्र माहडिक के अनुसार नवीन टेक्नालाजी के कारण मोदी जी हुबहू हामरे सामने आगये और उन्हे सुनकर आनंद मिला । दीपक माहेष्वरी के अनुसार मोदी जीम े चुम्बकीय व्यक्तित्व है । सलीम खान ने मोदी को देश का प्रधानमंत्री के काबिल बताते हुए कहा कि उन्हे अब पीएम बनने से कोई रोक नही सकता, श्याम त्रिवेदी ने कार्यक्रम की प्रसंशा की । ब्रजेश टवली के अनुसा मोदी ही देश को नया आयाम देगें । रोषन आरा के अनुसार साम्प्रदायिक सदभाब के प्रणेता है मोदीजी । उबेद खान के अनुसार मोदी ही भारत के सच्चे सेवक हे । दीपज्योति बिल्लोरे के अनुसार कार्यक्रम को देख कर हमे प्रेरणा मिली और हमारा वोअ कमल को ही जायेगा । कृतिका शर्मा के अनुसार महिलाओं के सर्वागिंण विकास के पर्याय बनेगें मोदी जी । कविता कानूनगों के अनुसार मोदीजी को जिताने के लिये महिलायें अब एक जूट हो चुकी है । सवाति राठौर के अनुसार मोदीजी का देश में कोई विकल्प नही है । गणेश उपाध्याय के अनुसार लोका समस्ता सुखिन भवन्तु के उदाहरण है नरेन्द्र मोदी । अशोक शाह के अनुसार मोदी के बगैर देश की भलाइ्र संभव नही है ।
कार्यक्रम के अंत में जिला भाजपा ध्यक्ष शैलेश दुबे ने सभी कार्यकर्ताओं आईटी सेल के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।नगर में कार्यक्रम को सभी वर्गो से सराहना की ।

नरेन्द्रमोदी की थ्री डी सभा मे हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की Reviewed by on . अनिल श्रीवास्तव-(झाबुआ) --- उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयका मैदान, गुरूवार की सायंकाल पौने आठ बजे का समय ।पूरे मैदान मे खचाखच भरी दर्शको एवं श्रोताओं की भीड अनिल श्रीवास्तव-(झाबुआ) --- उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयका मैदान, गुरूवार की सायंकाल पौने आठ बजे का समय ।पूरे मैदान मे खचाखच भरी दर्शको एवं श्रोताओं की भीड Rating:
scroll to top