मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य स्पिन गेंदबाज कैरेबियाई सुनील नरीन को आईपीएल-8 में गेंदबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक उप-समिति ने रविवार को मंजूरी दे दी।
बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एस. वेंकटराघवन, जवागल श्रीनाथ और ए. वी. जयप्रकाश वाली गेंदबाजी समीक्षा समिति ने नरीन की गेंदबाजी ऐक्शन की जांच की।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि हम नरीन को आईपीएल-2015 में गेंदबाजी करते देख सकेंगे, क्योंकि उन्हें बीसीसीआई की मंजूरी मिल गई है।”
अनुराग ने कहा, “अब हमें आठ अप्रैल को नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल-8 के उद्घाटन मैच का इंतजार है।”
नरीन ने बीते सप्ताह चेन्नई स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय में अपनी संशोधित गेंदबाजी ऐक्शन की जांच करवाई।
समिति नरीन की जांच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची कि अपनी गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार लाने के बाद अब सुनीर आईसीसी द्वारा निर्धारित सीमा में हर तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं।
इस निष्कर्ष के साथ समिति ने बीसीसीआई को नरीन को संदिग्ध सूची से हटाने की सिफारिश की। और अब नरीन बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे।