Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के विरोध में उतरे भाजपा के स्थानीय मतदाता:अरविन्द मेनन के सामने किया प्रदर्शन | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » फीचर » नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के विरोध में उतरे भाजपा के स्थानीय मतदाता:अरविन्द मेनन के सामने किया प्रदर्शन

नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के विरोध में उतरे भाजपा के स्थानीय मतदाता:अरविन्द मेनन के सामने किया प्रदर्शन

bjp3अनिल सिंह (भोपाल)- भोपाल भाजपा कार्यालय में आज नरसिंहगढ़ से आये भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक मोहन शर्मा के विरूद्ध प्रदर्शन किया।
विधायक के प्रति असंतोष है
विधायक के प्रति उभरा असंतोष आज कार्यकर्ताओं के कदम भाजपा मुख्यालय की तरफ ले आया,कार्यकर्ताओं ने बताया की वर्तमान मतदाताओं को विधायक तवज्जो नहीं देते,इन्होने दलालों को अपने आस -पास बैठा रखा है,दलाल संस्कृति को बढ़ावा दे विधायक कांग्रेस के वोटरों के कार्य करते हैं न की भाजपा कार्यकर्ताओं के।
विधायक ने धमकाया विरोधियों को
आये हुए लोगों ने बताया की मोहन शर्मा ने कल एक सभा में कहा की अभी जो विरोध कर रहे हैं उन्हें देख लूँगा,इंजेक्शन तैयार है विरोधियों के पुट्ठे पर ठोकूंगा इस तरह के अनर्गल प्रलाप और धमकी अपने प्रति उपजे असंतोष को दबाने के लिए विधायक महोदय दे रहे हैं।
लोधी ,खाती ,राजपूत,देशवाली ,ब्राह्मण वर्ग है मुख्य मतदाता
यही वर्ग भाजपा का मुख्य मतदाता है लेकिन मौजूदा विधायक की जीत के मतों का अंतर मात्र 2500 था जिससे यह पता चलता है कि कोई बड़ा अंतर नहीं था इनकी जीत में।
bjp2कोई भी दूसरा उम्मीदवार चलेगा लेकिन मोहन शर्मा नहीं
कार्यकर्ताओं का कहना है की नरसिंहगढ़ से अन्य कोई भी मतदाता वे स्वीकार करेंगे लेकिन मोहन शर्मा को नहीं,राजपरिवार के राज्यवर्धन सिंह की उम्मीदवारी को ले कर किये सवाल में उन्होंने कहा किसी को कोई आपत्ति नहीं।
राधेश्याम चौधरी तथा जमना प्रसाद मंडलोई के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बातों को अरविन्द मेनन के समक्ष रखा।

नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के विरोध में उतरे भाजपा के स्थानीय मतदाता:अरविन्द मेनन के सामने किया प्रदर्शन Reviewed by on . अनिल सिंह (भोपाल)- भोपाल भाजपा कार्यालय में आज नरसिंहगढ़ से आये भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक मोहन शर्मा के विरूद्ध प्रदर्शन किया। विधायक के प्रति असंतोष अनिल सिंह (भोपाल)- भोपाल भाजपा कार्यालय में आज नरसिंहगढ़ से आये भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक मोहन शर्मा के विरूद्ध प्रदर्शन किया। विधायक के प्रति असंतोष Rating:
scroll to top