चंडीगढ़, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राणाघाट में पिछले माह 72 वर्षीय नन के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को लुधियाना से गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त नवीन सिंगला ने बुधवार को यहां मीडिया को बताया कि लुधियाना के मोतीनगर इलाके से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त दिनकर गुप्ता ने कहा कि संदिग्धों से अभी पूछताछ जारी है।
विभिन्न राज्यों की पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें उपलब्ध कराई गई थीं, इसी के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया है।
72 वर्षीय नन राणाघाट के एक कान्वेंट स्कूल में कार्यरत थीं। 14 मार्च को कुछ लोग डकैती के इरादे से स्कूल परिसर में घुसे और उन्होंने बुजुर्ग नन के साथ दुष्कर्म किया।