लंदन, 19 नवंबर (आईएएनएस)। वर्ष के आखिरी शीर्ष एटीपी टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स खेल रहे ब्रिटेन के सर्वोच्च खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल किसी भी टूर्नामेंट में हमेशा खिताब के प्रबल दावेदार रहते हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड टूर फाइनल्स में मरे को नडाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक बुधवार को हुए राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में नडाल ने मरे को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मरे ने कहा कि नडाल लगभग सभी बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते हैं और वे हमेशा खिताब के प्रबल दावेदारों में होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नडाल को इस वर्ष कुछ परेशानियों से गुजरना पड़ा है, लेकिन ऐसा सभी के साथ होता है।
मरे ने कहा, “इसी वर्ष इससे पहले जब मैं उनके खिलाफ खेला था उसकी अपेक्षा नडाल ने इस मैच में कहीं बेहतर प्र्दशन किया। मेरे खयाल से नडाल हमेशा कठिन अभ्यास करते रहते हैं। निश्चित तौर पर उन्होंने वर्ष के मध्यांतर के बाद ज्यादा जीत हासिल किए। साफ दिख रहा है कि कुछ महीने पहले की अपेक्षा अब वह बेहतर टेनिस खेलने लगे हैं।”