कोलकाता, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और बांग्लादेश ने नकली नोटों पर रोकथाम लगाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करने पर सहमति जताई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
भारत और बांग्लादेश के बीच 12-13 अगस्त को ढाका में नकली नोटों पर रोकथाम के लिए हुए संयुक्त कार्य बल की दूसरे दौर की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
पहले दौर की बैठक पिछले वर्ष जनवरी में दिल्ली में हुई थी।
एनआईए ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री की जून में बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हुए समझौते को कार्यरूप देने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का मसौदा तैयार करने पर सहमति बन गई है।”
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनआईए के महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह और बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता अतिरिक्त महानिरीक्षक मोहम्मद मोखेसुर रहमान ने की। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए खुफिया सूचनाओं के आदान प्रदान की जरूरत पर भी सहमति जताई।