जेनेवा, 21 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हो रही वार्ता में भाग लेने वाले चीनी प्रतिनिधि वांग कून ने कहा कि वार्ता में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों ने मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति व व्यावहारिक दृष्टिकोण दिखाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2014 में पी 5प्लस1 समूह द्वारा व्यापक समझौते को लेकर होने वाली वार्ता को आगे बढ़ाने के बाद यह पांचवें दौर की वार्ता है।
वांग ने शुक्रवार को कहा कि सप्ताह भर चली वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हालांकि पी5प्लस1 समूह तथा ईरान के बीच पूर्ण अधिवेशन नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा, “सभी पक्षों ने बहुपक्षीय व द्विपक्षीय बैठकें कीं और मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति व ठोस रवैया दिखाया। साथ ही वार्ता के महत्वपूर्ण दौर में उन्होंने नवीनतम विचार भी रखे।”
सभी पक्षों को अंतिम समझौते की ओर बढ़ने की अपील करते हुए वांग ने कहा, “बिना राजनीतिक प्रतिबद्धता के पारस्परिक रूप से लाभप्रद अनिवार्य समझौते तक पहुंचना असंभव है।”
उन्होंने कहा कि व्यापक राजनीति समझौते तक पहुंचने के लिए चीन अन्य पक्षों के साथ काम करना पसंद करेगा।
परमाणु वार्ता अगले सप्ताह लुसाने में फिर से शुरू होगी।