लॉस एंजेलिस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पॉप गायक ब्रिटनी स्पीयर्स के प्रशंसक काफी आनंदित हैं। दरअसल, उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह एक नए एल्बम में काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। वह डीजे बर्न्स और मिस्चके बटलर के साथ काम कर रही हैं।
‘एसीशोबिज डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, ब्रिटनी ने डीजे बर्न्स और गीतकार मिस्चके बटलर के साथ की तस्वीर गुरुवार को इंटाग्राम पर पोस्ट की।
उन्होंने अपनी पहली तस्वीर और अंग्रेजी संगीत निर्माता के साथ तस्वीर पर शीर्षक लिखा, “कल स्टूडियो का जादू।”
दूसरी तस्वीर में वह बर्न्स और बटलर दोनों के साथ नजर आईं।
बर्न्स और बटलर ने भी अपने-अपने खातों पर स्टूडियो की तस्वीर साझा की।
बटलर ग्रैमी के लिए नामांकित गीतकार है। उन्होंने माइकल जैक्सन, जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों के साथ काम किया है।
बर्न्स ने एली गॉल्डिंग के गीत ‘मिडास टच’ के साथ काम किया है।
यह स्पीयर्स की आठवें स्टूडियो एलबम के बाद पहली रिलीज होगी।