नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 28 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे राजधानी के 40 गांवों का नाम बदलने का आग्रह किया.उनका दावा है कि इन गांवों के नाम मुगल काल के नामों पर रखे गए थे.
गुप्ता ने यह पत्र ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कई गांव (इलाके) हैं, जो अभी भी उन नामों से पहचाने जाते हैं जो गुलामी के प्रतीक हैं और दासता की अथाह पीड़ा की याद दिलाते हैं.गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली भाजपा ने ऐसे 40 गांवों की पहचान की है और केजरीवाल से इन गांवों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों और महान हस्तियों के नाम पर रखने का आग्रह किया है.
जिन गांवों के नामों को वह बदलवाना चाहते हैं, उनमें हुमायूंपुर, यूसुफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजाब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय, बेर सराय, जिया सराय, कटवरिया सराय, नेब सराय, मस्जिद मोठ, सुल्तानपुर और नजफगढ़ आदि शामिल हैं.