Wednesday , 20 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नई जर्सी में दिखेगी भारतीय क्रिकेट टीम

नई जर्सी में दिखेगी भारतीय क्रिकेट टीम

मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)। खेल के परिधान बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी नाइकी ने गुरुवार को आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला और आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी पेश कर दी।

भारतीय टीम की यह नई जर्सी एक मायने में बेहद खास है। वास्तव में प्रत्येक किट, जिसमें जर्सी और बॉटम शामिल हैं, को औसतन 33 बार प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर तैयार किया गया है।

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा, “टीम इंडिया की नई जर्सी बेहद हल्की और पहनने में काफी आरामदेह है और इससे खिलाड़ियों को सहजता पूर्वक खेलने में मदद मिलेगी। साथ ही वह खेल पर ज्यादा ध्यान भी दे सकेंगे।”

धौनी ने कहा, “यह साल भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमें क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक-दूसरे को चुनौती देती नजर आएंगी। यह जर्सी भारत में क्रिकेट के जुनून को दर्शाता है और इसे पहनना हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है।”

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और भारत के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला 16 जनवरी से शुरू हो रही है। भारत इस श्रृंखला का पहला मैच 18 जनवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

नई जर्सी में दिखेगी भारतीय क्रिकेट टीम Reviewed by on . मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)। खेल के परिधान बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी नाइकी ने गुरुवार को आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला और आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिक मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)। खेल के परिधान बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी नाइकी ने गुरुवार को आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला और आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिक Rating:
scroll to top