हेमिल्टन, 11 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी बन गए।
भारत ने इस मैच में आयरलैंड से मिले 259 रनों के लक्ष्य को 79 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। धवन (100) और रोहित शर्मा (64) ने भारत के लिए इस मैच में शानदार पारी खेली। सोशल साइट ट्विटर द्वारा बुधवार को जारी सूची में दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित लोकप्रियता के मामले में दूसरे और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तीसरे स्थान पर हैं।
साथ ही इस मैच को 2.51 करोड़ प्रशंसकों ने ट्विटर पर फॉलो किया।
आयरलैंड की ओर से टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज नियाल ओब्रायन ने ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। इसके अलावा टीम के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिग भी चर्चा का विषय रहे।