नई दिल्ली, 31 अक्टूबर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को धर्म, संप्रदाय और भाषा के मतभेद से ऊपर उठना चाहिए। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में कहा, “विविधता और एकता हमारी संस्कृति और विरासत हैं। हम धर्म, संप्रदाय, भाषा के मतभेदों से ऊपर उठें।”
देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “विविधता में एकता हमरे देश की विशेषता है, इसलिए देश को एकता की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”