लॉस एंजेलिस, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी धारावाहिक ‘विल एंड ग्रेस’ के सितारे एरिक मैककॉर्मेक और डेबरा मेसिंग हास्य धारावाहिक ‘द मिस्ट्रीज ऑफ लौरा’ में साथ नजर आएंगे।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, डेबरा के शो ‘द मिस्ट्रीज ऑफ लौरा’ की एक आगामी कड़ी में मैककॉर्मेक उनके पूर्व मंगेतर के रूप में नजर आएंगे।
शो में मैककॉर्मेक एक अक्खड़ हार्ट सर्जन एंड्र डेवलिन की भूमिका निभाएंगे, जो कभी डेबरा द्वारा निभाए जाने वाले चरित्र लौरा का मंगेतर हुआ करता था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।