Saturday , 16 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘द धारावी प्रोजेक्ट’ संगीत स्कूल में लगाएगा पैसा

‘द धारावी प्रोजेक्ट’ संगीत स्कूल में लगाएगा पैसा

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। ‘द धारावी प्रोजेक्ट’ एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी में एक संगीत एवं डांस स्कूल के विस्तार में पैसा लगाएगा।

आर्थिक मदद जुटाने की यह पहल दुनिया के सबसे बड़ी संगीत कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ने की है।

इस स्कूल की स्थापना मार्च 2014 में मल्टी-चैनल नेटवर्क ‘क्युकि डॉट कॉम’ और सह-स्थापना फिल्मकार शेखर कपूर, संगीतकार ए.आर. रहमान और डिजनी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक सचिन बंगारा ने की थी।

इस स्कूल का उद्देश्य धारावी की नई प्रतिभाओं को खोजना एवं उन्हें संवारना है।

यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैक्स होल इस वक्त भारत में हैं। उन्होंने कहा, “संगीत में एक असाधारण ताकत होती है। मैं इन बच्चों को संगीत के सभी पहलुओं की शिक्षा दिलाने में मदद करने के लिए यहां आकर बहुत गौरवान्वित हूं।”

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान इस परियोजना के एक मंच के रूप में विकसित होने से खुश हैं, जो अभावग्रस्त बच्चों को स्वदेशी और विदेशी हमउम्र साथियों की तरह ही समान मौका देती है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

‘द धारावी प्रोजेक्ट’ संगीत स्कूल में लगाएगा पैसा Reviewed by on . मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। 'द धारावी प्रोजेक्ट' एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी में एक संगीत एवं डांस स्कूल के विस्तार में पैसा लगाएगा।आर्थिक मदद जुटाने की यह प मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। 'द धारावी प्रोजेक्ट' एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी में एक संगीत एवं डांस स्कूल के विस्तार में पैसा लगाएगा।आर्थिक मदद जुटाने की यह प Rating:
scroll to top