Friday , 27 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘द जंगल बुक’ में मोगली की भूमिका के लिए 2000 ऑडिशन्स : निर्देशक

‘द जंगल बुक’ में मोगली की भूमिका के लिए 2000 ऑडिशन्स : निर्देशक

लॉस एंजेलिस, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अपनी नवीनतम 3डी लाइव एनिमेशन फिल्म ‘द जंगल बुक’ के लिए वाहवाही बटोर रहे फिल्मकार जॉन फेवरो का कहना है कि फिल्म में मोगली की भूमिका के लिए 2,000 ऑडिशन्स लिए गए थे और उसके बाद भारतीय मूल के अमेरिकी बाल कलाकार नील सेठी को चुना गया था।

लॉस एंजेलिस, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अपनी नवीनतम 3डी लाइव एनिमेशन फिल्म ‘द जंगल बुक’ के लिए वाहवाही बटोर रहे फिल्मकार जॉन फेवरो का कहना है कि फिल्म में मोगली की भूमिका के लिए 2,000 ऑडिशन्स लिए गए थे और उसके बाद भारतीय मूल के अमेरिकी बाल कलाकार नील सेठी को चुना गया था।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फेवरो ने बताया, “मेरे ख्याल से करीब 2,000 ऑडिशन्स हुए थे। मुझे दिखाने से पहले उनमें थोड़ी छंटनी की गई थी, इसलिए मैंने सभी ऑडिशन्स नहीं देखे, लेकिन वह (नील) उनमें से एक था, जो अलग उभर कर आया था।”

फेवरो ने कहा, “वह मैनहैट्टन से था। उसे कोई अनुभव नहीं था, उसने पहले कभी ऑडिशन नहीं दिया था, लेकिन उसमें अद्भुत करिश्मा था। उसे ऑडिशन का कोई डर नहीं था। मैं जब उससे मिला वह आत्मविश्वास से भरपूर था और उसमें कोई डर नहीं दिखाई दिया। एनिमेटिड कार्टून के मोगली में भी यही गुण था।”

निर्देशक ने कहा कि नील ने उस टीवी कार्टून किरदार की याद ताजा कर दी थी जो टीवी पर आता था।

‘द जंगल बुक’ भारत में आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी।

‘द जंगल बुक’ में मोगली की भूमिका के लिए 2000 ऑडिशन्स : निर्देशक Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अपनी नवीनतम 3डी लाइव एनिमेशन फिल्म 'द जंगल बुक' के लिए वाहवाही बटोर रहे फिल्मकार जॉन फेवरो का कहना है कि फिल्म में मोगली की भू लॉस एंजेलिस, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अपनी नवीनतम 3डी लाइव एनिमेशन फिल्म 'द जंगल बुक' के लिए वाहवाही बटोर रहे फिल्मकार जॉन फेवरो का कहना है कि फिल्म में मोगली की भू Rating:
scroll to top