सियोल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने बुधवार को उत्तर कोरिया की उस मांग को ठुकरा दिया, जिसमें उसने अपने 13 नागरिकों को वापस भेजने के लिए कहा था।
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने उत्तर कोरिया से अनुचित हठ करने व उकसावे की धमकियां देना बंद करने के कहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई नागरिकों का समूह अपनी इच्छा से देश छोड़कर आया है।
उसने उत्तर कोरिया से अपने परमाणु व मिसाइल कार्यक्रम का परित्याग करने को भी कहा। उसके अनुसार, इससे उत्तर कोरिया के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को मांग की कि दक्षिण कोरिया उसके उन 13 नागरिकों को लौटाए, जो स्वदेश छोड़कर दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। उसने आरोप लगाया कि दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने इन नागरिकों को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया है, जो चीन में एक सरकारी रेस्तरां में कार्यरत थे।
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि विदेश में एक ही रेस्तरां में काम करने वाले 13 लोगों का यह समूह अपनी मर्जी से पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया पहुंचा।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने सोमवार को कहा कि 13 उत्तर कोरियाई नागरिक चीन पहुंचे थे और पिछले सप्ताह वैध पासपोर्ट के साथ वैधानिक तरीके से देश छोड़ गए।