सियोल, 4 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने शुक्रवार को अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘टर्मिनल हाई एल्टिट्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) की तैनाती पर वार्ता की शुरुआत की।
यह एक विवादस्पद परियोजना है, जिसका चीन और उत्तर कोरिया पुरजोर विरोध करता है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस एंटी बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली को सियोल से 70 किलोमीटर दूसर स्थित एक कस्बे पाइयॉन्गटेक में स्थापित किया जा सकता है। यह अमेरिका के महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों में से एक है। इसकी लागत 81 करोड़ डॉलर लगाई गई थी।
डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआर) के छह जनवरी को चौथा परमाणु परीक्षण और सात फरवरी को एक बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह के कथित लांच के बाद सियोल और वाशिंगटन ने फरवरी में थाड की तैनाती पर वार्ता शुरू करने की घोषणा की थी।
इस परियोजना के खिलाफ उत्तर कोरिया से विरोधर प्रदर्शन बढ़ रहा है, जिसे देश की सुरक्षा के साथ-साथ चीन और रूस के लिए भी एक खतरा बताया जा रहा है।