मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी को खुशी है कि फिल्मोद्योग में महिलाएं धीरे-धीरे निर्देशन के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह भी एक बार फिर फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाना चाहेंगी।
हेमा के निर्देशन की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘दिल आशना है’ (1992) थी। उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी ऐशा देओल को लेकर ‘टेल मी ओ खुदा’ (2011) का निर्देशन किया, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
बीते कुछ वर्षो में जोया अख्तर, गौरी शिंदे, फराह खान और मधुरिता आनंद जैसी महिला निर्देशक इस क्षेत्र में आगे आई हैं।
अभिनेत्री-राजनेता हेमा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि इतनी सारी महिला निर्देशक आगे आ रही हैं और अच्छी फिल्में बना रही हैं। मुझे अगर एक मौका मिला तो दोबारा एक फिल्म का निर्देशन करना चाहूंगी। फिलहाल मेरा ज्यादा समय मथुरा (संसदीय क्षेत्र) पर खर्च हो रहा है।”