नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरजीत देसवाल ने रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने रजनीकांत मिश्रा का स्थान लिया है, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरजीत देसवाल ने रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने रजनीकांत मिश्रा का स्थान लिया है, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के हरियाणा काडर के 1984 बैच के अधिकारी, देसवाल इसके पहले बीएसएफ में विशेष महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे।
देसवाल 31 अगस्त, 2021 को सेवानिवृत्त होने तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले आएगा) एसएसबी का नेतृत्व करेंगे।
वर्ष 2001 में पुलिस पदक प्राप्त कर चुके और 2012 में राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त कर चुके देसवाल ने हरियाणा के रोहतक, भिवानी और फतेहाबाद जिलों में बतौर पुलिस महानिरीक्षक सेवाएं दे चुके हैं।
वह चार साल तक गुड़गांव के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं और उन्होंने 12 दिसंबर, 2014 से 20 नवंबर, 2015 तक हरियाणा सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभाली थी।
देसवाल 1994 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जुड़ गए और 1998 तक बतौर पुलिस अधीक्षक उन्होंने एजेंसी की सेवा की।
उनकी दूसरी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दिसंबर 2015 में शुरू हुई, जहां उसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2017 तक एसएसबी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी सेवाएं दी।