नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2014 में देश में सोने की मांग 14 प्रतिशत घट कर 842.7 टन हो गई है, जबकि 2013 में भारत में सोने की मांग 974.8 टन रही थी। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी।
सरकार द्वारा सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने की वजह से देश में सोने की मांग में कमी आई है।
भारत में डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक सोमासुंदरम पीआर के मुताबिक, “2014 में सरकार द्वारा सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने की वजह से सोने की कुल मांग थोड़ी कम थी। इससे निवेश मांग पर बहुत भारी प्रभाव पड़ा।”
हालांकि, 2014 में देश में कुल आभूषणों की मांग आठ प्रतिशत बढ़ कर 662.1 टन रही, जबकि 2013 में यह 612.7 टन रही थी।
त्योहारी खरीदारी, शादी-ब्याह के लिए खरीदारी और आर्थिक रुझान में सामान्य बढ़त से आभूषणों की मांग में आठ प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो 2013 से अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है।
2014 में आभूषणों की मांग 208,979.2 करोड़ रुपये रही है, जो 2013 में 257,211.4 करोड़ रुपये की तुलना में 19 प्रतिशत घटी है।
2013 में 362.1 टन की तुलना में 2014 में सोने की कुल निवेश मांग 50 प्रतिशत घट कर 180.6 टन रही है।
सोमासुंदरम के मुताबिक, “घरेलू अर्थव्यवस्थआ में सोने की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और वृहद आर्थिक स्तर पर सकारात्मक विकास से सोने के लिए प्रमुख नीतिगत सुधारों से एक वास्तविक अवसर प्रदान होगा।”