बक्सर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां शनिवार को कहा कि जब से केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार आई है, तब से सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा रहा है और सामाजिक सद्भाव को कमजोर किया जा रहा है। यह शर्म की बात है।
सोनिया ने बिहार के बक्सर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला किया।
उन्होंने महंगाई पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “महंगाई आसमान छू रही है। किसानों को उपज की अच्छी कीमत नहीं मिल रही है, परंतु किसानों की बात प्रधानमंत्री को सुनाई नहीं दे रही है।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, तब यहां उन्हें बिजली की समस्या याद आती है और 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हैं। परंतु खुद वे अपने चुनावी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली अब तक नहीं दे पाए हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने राजग को अवसरवादी बाताते हुए कहा, “महागठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे, जो आपके बीच के हैं और उनके विकास के कामों को आपने देखा है। परंतु राजग अगर सत्ता में आता है, तब कौन मुख्यमंत्री होगा अभी तक तय नहीं है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा 60 साल का हिसाब मांगने पर कहा, “कांग्रेस की सरकार ने 60 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी काम किए हैं। कांग्रेस ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखा है। कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को मजबूत किया है, यही कारण है कि मोदी आज प्रधानमंत्री बने हुए हैं।”