नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में कर घटाकर देश में सबसे कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
दिल्ली सरकार द्वारा सालाना बजट पेश किए जाने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, “कई सामानों पर वैट की दर घटा दी गई है। हमें विश्वास है कि यदि दिल्ली के लोग सम-विषम फार्मूले का पालन कर सकते हैं, तो वे कर भी उचित तरीके से चुका सकते हैं। इस तरह से हम कर को तर्कसंगत कर कम कर सकेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम कर और वैट की दर घटाते रहेंगे और चार-पांच साल में दिल्ली में कर देश में सबसे कम हो जाएगा।”
उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च घटाने के लिए दूसरे राज्यों की सरकारों का उपहास उड़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “निजी शिक्षा और निजी अस्पतालों को बढ़ावा देने के लिए दूसरे राज्यों की सरकारें शिक्षा और स्वास्थ्य बजट घटा रही हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दूसरे राज्यों में कई मंत्रियों के अपने स्कूल और अस्पताल होते हैं। उन्होंने सरकारी शिक्षा प्रणाली और सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।”
उन्होंने कहा, “हम सरकारी शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त कर रहे हैं, ताकि जल्द ही लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाल सकें।”
केजरीवाल ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा, “पहली बार अमेरिका ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की सराहना की है। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की प्रशंसा की है और वे उसका अनुकरण करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “महिला सुरक्षा को लेकर भी काफी कुछ किया गया है। दिल्ली में 42 हजार अंधकार वाले स्थानों की पहचान की गई है। जल्द ही वहां रोशनी की जाएगी। करीब 200 करोड़ रुपये मीडिया और विज्ञापनों पर खर्च किए जाएंगे। पिछले साल आवंटित 526 करोड़ रुपये में से सिर्फ 150 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च हुए थे और बाकी पड़े रह गए थे।”