मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर देखने को मिल रहा है. यहां ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 8 मरीजों के एक आंख की रोशनी गायब हो गई है. मरीज को दिखाई देना बंद हो गया है. राज्य में तेजी से फैल रहे इस रोग से राज्य स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार ब्लैक फंगस से मृत लोगों की सूची बनाई है. जिसमें यह आंकड़ा सामने आया है.
अधिकारी ने कहा कि सभी 52 मरीजों की मौत देश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद हुई. महाराष्ट्र में पिछले साल 2020 में ब्लैंक फंगस से बहुत कम लोगों की मौत हुई थी. लेकिन इस साल संख्या बढ़ गई.