नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 10 सितंबर की स्थिति के मुताबिक 92.379 अरब घन मीटर (बीसीएम) पानी जमा है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक आंकड़ों में दी गई।
जल संसाधन मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, “यह जल राशि गत वर्ष की समान अवधि की जमा राशि के मुकाबले 77 फीसदी और गत 10 साल की औसत सालाना जमा राशि की 81 फीसदी है।”
91 जलाशयों की कुल क्षमता 157.799 बीसीएम है। इनकी निगरानी का काम केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) करता है।
बयान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गुजरात, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के जलाशयों की स्थिति गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बेहतर है।
झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के जलाशयों में जमा जल राशि हालांकि गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कम है।