मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 424.50 अंकों की तेजी के साथ 38,233.41 पर और निफ्टी 129.00 अंकों की तेजी के साथ 11,483.25 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.38 अंकों की तेजी के साथ 37,886.29 पर खुला और 424.50 अंकों या 1.12 फीसदी तेजी के साथ 38,233.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,297.70 के ऊपरी स्तर और 37,800.08 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (3.28 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.23 फीसदी), वीईडीएल (3.18 फीसदी), रिलायंस (3.16 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – इंफोसिस (1.23 फीसदी), आईटीसी (0.68 फीसदी), एलटी (0.37 फीसदी), टीसीएस (0.26 फीसदी) और बजाज-ऑटो (0.23 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 162.93 अंकों की तेजी के साथ 15,079.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 95.85 अंकों की तेजी के साथ 14,683.64 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.95 अंकों की तेजी के साथ 11,375.20 पर खुला और 129.00 अंकों या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 11,483.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,496.75 के ऊपरी और 11,352.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (2.19 फीसदी), ऊर्जा (2.14 फीसदी), बिजली (1.70 फीसदी), यूटीलिटी (1.65 फीसदी) और वित्त (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,674 शेयरों में तेजी और 1,406 में गिरावट रही।