मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूच्ांकांक सेंसेक्स 447.60 अंकों की गिरावट के साथ 31,922.44 पर और निफ्टी 157.50 अंकों की गिरावट के साथ 9,964.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.54 अंकों की गिरावट के साथ 32,339.50 पर खुला और 447.60 अंकों या 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 32,370.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,342.81 के ऊपरी और 31,886.09 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से दो शेयरों में तेजी रही। विप्रो (1.00 फीसदी), सिप्ला (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा स्टील (4.70 फीसदी), एल एंड टी (3.49 फीसदी), रिलायंस (2.83 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.77 फीसदी) और हीरोमोटो कॉर्प (2.59 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 434.32 अंकों की गिरावट के साथ 15,609.89 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 491.79 अंकों की गिरावट के साथ 16,293.03 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,094.35 पर खुला और 157.50 अंकों या 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 9,964.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,095.05 के ऊपरी और 9,952.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें प्रमुख रूप से रियल्टी (4.29 फीसदी), धातु (3.99 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.59 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.29 फीसदी) और औद्योगिक (2.68 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 484 शेयरों में तेजी और 2,139 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।