चेन्नई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में घटकर 355.55 अरब डॉलर हो गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार 355.55 अरब डॉलर रहा है, जबकि 18 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 355.94 अरब डॉलर था।
विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। 18 मार्च को समाप्त सप्ताह की तुलना में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 332.50 अरब डॉलर से घटकर 332.14 अरब डॉलर हो गई हैं।
हालांकि, सोने के भंडारण में कोई कमी नहीं आई है और यह 19.32 अरब डॉलर पर है, जबकि स्पेशनल ड्राइंग राइट्स (एसडीआर) पिछले सप्ताह में 1.49 अरब डॉलर के स्तर की तुलना में 1.48 अरब डॉलर पर है।