विजयवाड़ा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.सी.एल. नरसिम्हन ने कहा कि विजयवाड़ा के पास बनाई जा रही राज्य की नई राजधानी विश्वस्तरीय होगी, यह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र और पूरे देश के लिए आदर्श साबित होगी।
गणतंत्र दिवस परेड पर यहां उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक विश्व स्तरीय राजधानी बनाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि नई राजधानी की ओर सभी आकर्षित होंगे और यह पूरे देश के लिए आदर्श साबित होगी। यह पृथ्वी पर शायद सबसे अच्छे शहरों में से एक हो।”
राज्यपाल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें राजधानी के विकास में साझेदार बनाया जाएगा और राज्य में आर्थिक अवसर बढ़ने से उन्हें फायदा मिलेगा।
नरसिम्हन ने कहा कि राज्य सरकार ने सिंगापुर की सरकार से पहले ही एक समझौता किया है। उसके तहत राजधानी के विकास में तकनीकी, ज्ञान और निवेश उपलब्ध कराकर वह इसमें साझीदार बनेगा। जापान की सरकार ने भी इस पहल में भागीदार बनने का प्रस्ताव दिया है।
आंध्र प्रदेश का बंटवारा होने के बाद और उससे तेलंगाना अलग होने के बाद राज्य का यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह था।
नरसिम्हन ने दावा किया कि राज्य सरकार पिछले सात माह से औद्योगिक निवेश आकर्षित करने की ओर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए थी। उन्होंने कहा कि 13 बड़ी कंपनियों ने राज्य में 12,280 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।
नरसिम्हन ने कहा, “हमारी सरकार के 100 दिन पूरे होने के दिन ढेरों समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिससे राज्य में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।”
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार की योजना 250 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में पर्यटन के उद्देश्य से एक आइसलैंड विकसित करने की है। इसका निर्माण सिंगापुर के एक प्रसिद्ध पार्क की तर्ज पर किया जाएगा। इस क्षेत्र में जापान, ताइवान और सिंगापुर जैसे देश 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करने के इच्छुक हैं।