श्रीगोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में आयोजित भारतीय सन्त-सभा चिन्तन बैठक का उद्घाटन 2 फरवरी को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल करेंगे।
इस बाबत गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सांसद योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ‘भारतीय सन्त-सभा एवं चिन्तन बैठक’ हिन्दू समाज को जागृत कर उनके भीतर राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा करेगा एवं उन्हें हिन्दू धर्म के उत्थान एवं सनातन धर्म की परम्परा को अक्षुण्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रेरित करेगा। योगी ने कहा कि हिन्दू सन्तों-धर्मार्चायों की इस चिन्तन बैठक की तैयारी अन्तिम चरण में है। जगह-जगह तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं।
धार्मिक-सामाजिक-व्यापारिक संगठनों की ओर से सन्तों-धर्माचार्यो के स्वागत में सभी प्रमुख मार्गो पर होल्डिंग लगाए जा रहे हैं। 21 तोरणद्वारों एवं सभी हिन्दू धर्म के पंथों के आचार्यो के चित्रों से युक्त 101 होल्डिंग्स के समूह से सजे भगवामय महानगर के गोरखनाथ मन्दिर को आध्यात्मिक विचार की गंगोत्री का स्वरूप दिया जाएगा।