Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » दूसरी बार तिहरा खिताब जीतने के करीब बार्सिलोना

दूसरी बार तिहरा खिताब जीतने के करीब बार्सिलोना

बर्लिन, 5 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना की टीम अगर शनिवार को इटली के जुवेंतस के खिलाफ चैम्पियंस लीग का फाइनल जीतने में कामयाब होती है तो एक सत्र में दो बार तिहरा खिताब (घरेलू लीग, कप खिताब और यूरोपीयन चैम्पियंस लीग) जीतने वाली वह यूरोप की पहली टीम बन जाएगी।

बार्सिलोना इस सत्र में अब तक ला लीगा और किंग्स कप अपने नाम कर चुका है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार अगर जुवेंतस चैम्पियंस लीग जीतता है तो वह पहली बार एक सत्र में तीन खिताब अपने नाम करेगा। इससे पूर्व केवल सात क्लब ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं।

यह सभी सात क्लब हालांकि बाद में अपना प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे हैं। बार्सिलोना एक मात्र ऐसी टीम है जो एक साल (2009) में छह खिताब जीतने में कामयाब रही। इन खिताबों में सुपरकोपा डे एस्पाना, यूईएफए सुपर कप और फीफा क्लब विश्व कप भी शामिल हैं।

स्कॉटलैंड का सेल्टिक क्लब 1967 में तीन खिताब अपने नाम करने वाला पहला यूरोपीय क्लब बना। इसके पांच साल बाद 1972 में नीदरलैंड्स के एजेक्स एम्सटर्डम ने यह कारनामा किया।

नीदरलैंड्स की पीएसवी इंदोवेन 1988 में तीन खिताब अपने नाम करने वाली तीसरी टीम बनी। मैनचेस्टर युनाइटेड ने 1999 और फिर दस साल बाद 2009 में बार्सिलोना ने तीन चैम्पियनशिप जीते।

इटली का इंटर मिलान (2010) तीन खिताब अपने नाम करने वाला छठा जबकि जर्मनी का बायर्न म्यूनिख यह उपलब्धि हासिल हासिल करने वाला सातवां क्लब बना। बार्यन म्यूनिख ने वर्ष-2013 में तीन खिताब जीते।

वैसे सबसे ज्यादा 10 बार चैम्पियंस लीग जीतने का रिकार्ड स्पेन के रियल मेड्रिड के पास है। इटली के एसी मिलान ने सात जबकि बायर्न म्यूनिख और लीवरपूल ने पांच-पांच बार यह खिताब जीता है। बार्सिलोना और एजेक्स ने चार-चार बार चैम्पियंस लीग जीतने में कामयाब रहे।

दूसरी बार तिहरा खिताब जीतने के करीब बार्सिलोना Reviewed by on . बर्लिन, 5 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना की टीम अगर शनिवार को इटली के जुवेंतस के खिलाफ चैम्पियंस लीग का फाइनल जीतने में कामयाब होती है तो बर्लिन, 5 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना की टीम अगर शनिवार को इटली के जुवेंतस के खिलाफ चैम्पियंस लीग का फाइनल जीतने में कामयाब होती है तो Rating:
scroll to top