मीरपुर (ढाका), 19 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को बांग्लादेश के साथ जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तीन मैचों की इस श्रृंखला में बांग्लादेश को 1-0 की बढ़त प्राप्त है। उसने 17 अप्रैल को इसी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में 79 रनों से जीत हासिल की थी।
यह मैच जीतकर बांग्लादेश इतिहास कायम कर सकता है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक एक बार भी एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीता है।
बांग्लादेश ने 1999 विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान को हराया था। अब उसे 16 साल के बाद दोबारा जीत मिली है।
टीमें :
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मशरफे मुर्तजा, अराफात सनी, तासकीन अहमद और रुबेल हुसैन।
पाकिस्तान : अजहर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, मोहम्मद रिजवान, फवद आलम, साद नसीम, वहाब रियाज, जुनैद खान, सईद अजमल, राहत अली।