वाशिंगटन, 26 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनविंग्स विमान के फ्रेंच आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पहले इसके दो में से एक पायलट कॉकपिट से बाहर निकल गया था।
न्यूयार्क टाइम्स में बुधवार को प्रकाशित खबरों के अनुसार, जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कॉकपिट में मौजूद वॉइस रिकार्डर से मिले सबूत इस तरफ इशारा करते हैं कि पायलट कॉकपिट से बाहर निकलने के बाद दोबारा इसमें प्रवेश नहीं कर पाया था।
जांचकर्ता ने बताया, “पायलट दरवाजे पर हल्के से दस्तक दे रहा था, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला और फिर उसने तेजी से खटखटाया फिर कोई जवाब नहीं मिला। उधर से कोई जवाब नहीं आया। आप सुन सकते हैं कि उसने दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की।”
जांचकर्ता ने कहा, “हमें नहीं पता कि क्यों पायलट बाहर गया था, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि दुर्घटना से ठीक पहले कॉकपिट में एक ही पायलट था और अकेला होने के कारण उसने दरवाजा नहीं खोला।”
एयरबस ए320 विमान मंगलवार को दक्षिणी फ्रांस में उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जा रहा था।
विमान में सवार 144 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों में से किसी की जान नहीं बच पाई।