लंदन, 5 जून (आईएएनएस)। स्पेनिश पुलिस ने कहा कि फुटबाल खिलाड़ी जोसे एंटोनियो रेयेस की जब सड़क दुर्घटना में मौत हुई उस समय उनके कार की रफ्तार 220 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी।
रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड जैसे शीर्ष क्लबों से खेल चुके रेयेस की मौत एक जून को सेविले स्थित उनके गृहनगर यूर्टेरा में हुई।
उनकी कार यूर्टेरा और सेविले को जोड़ने वाले रोड ए-376 पर हुई। दुर्घटना में उनके चचेरे भाई जोनाथन रेयेस की भी मौत हुई।
बीबीसी के अनुसार, कार की रफ्तार स्पेन की स्पीड लिमिट (120 किलोमीटर प्रति घंटा) से अधिक थी, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या दुर्घटना की यही आखिरी वजह है।
मामले की जांच कर रहे गार्डिया सिविल के प्रवक्ता ने कहा, “जांच अभी भी जारी है और उसकी वजह से हम यह नहीं कह सकते कि स्पीड ही दुर्घटना का आखिरी कारण था। हम कार की सटीक रफ्तार के बारे में भी नहीं बता सकते हैं। हम यह जातने हैं कि उनके कार की रफ्तार 220 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी।”
रेयेस इस सीजन स्पेन की सेकेंड डिविजन टीम एक्स्ट्रीमाडुरा से खेल रहे थे।