कोलकाता, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां चल रहे एफएमएससीआई राष्ट्रीय टीएसडी रैली चैम्पियनशिप में पूर्वी जोन के दूसरे राउंड में शेखर चौधरी और शुभ्रजीत दत्ता ने जीत हासिल की।
कोलकाता, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां चल रहे एफएमएससीआई राष्ट्रीय टीएसडी रैली चैम्पियनशिप में पूर्वी जोन के दूसरे राउंड में शेखर चौधरी और शुभ्रजीत दत्ता ने जीत हासिल की।
शनिवार को हुई दूसरे राउंड की रैली के विजेता दोनों चालकों को रामकृष्ण रेस परफॉर्मेस मैनेजमेंट (आरआरपीएम) के निदेशक अरिंदम घोष ने ट्रॉफी और 25,000 रुपये का चेक प्रदान किया।
शेखर और शुभ्रजीत ने बेहद जटिल रेस कोर्स वाली रैली में सभी बाधाओं पर पार पाते हुए तथा 00:06:17.5 सेकेंड की पेनाल्टी के बावजूद जीत हासिल की।
यह चैम्पियनशिप की चौथी स्पर्धा थी तथा शीर्ष सात टीमों के चयन के लिए अंतिम रैली भी। अब सभी जोनल राउंड के पूरा होने के बाद राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए पूर्वी जोन की सात टीमें चुनी जाएंगी।
रेस के बारे में घोष ने कहा, “रैली डी बंगाल अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरा है और हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की है। उत्तरी एवं पूर्वी जोन राउंड की रैलियों की समाप्ति के साथ हम अब चैम्पियनशिप के मध्य में आ चुके हैं।”