दुबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। एक महिला पुलिस अधिकारी की मदद से दुबई हवाईअड्डे पर एक भारतीय महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, शनिवार को एक अज्ञात भारतीय महिला को हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 के पास अचानक से प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसके बाद पास खड़े लोगों को समझ नहीं आया कि वह इस हालत में क्या करें।
जल्द ही हवाईअड्डे पर तैनात इंस्पेक्टर हनान हुसैन मोहम्मद एक रक्षक की तरह आपात स्थिति को संभालने में जुट गईं।
वह गर्भवती महिला को हवाईअड्डे के निरीक्षण कक्ष में ले गईं, और उन्होंने महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की। जन्म के बाद बच्चा सांस नहीं ले रहा था, इसलिए मोहम्मद ने सीपीआर (कार्डियो पल्मनरी रिसससिएशन) देकर बच्चे की जान बचाई। बाद में महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुबई पुलिस में हवाईअड्डे के सुरक्षा विभाग के निदेशक ने इस साहसी कदम और महिला व उसके बच्चे की जान बचाने के लिए हनान हुसैन मोहम्मद को बिग्रेडियर अली अतीक बिन लाहेजी पुरस्कार से सम्मानित किया।