दुबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई ने शनिवार को स्वच्छ ऊर्जा रणनीति 2015 लांच की, जिसका लक्ष्य दुबई में हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाकर 75 फीसदी करना है।
न्यूज एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ की रिपोर्ट के अनुसार, रणनीति पर 13.62 अरब डॉलर की लागत आनी है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपाध्यक्ष और दुबई के अमीर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने कहा कि यह रणनीति ऊर्जा संरक्षण में टिकाऊ मॉडल की स्थापना और पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाए बिना आर्थिक विकास के समर्थन को दर्शाती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रणनीति का उद्देश्य 2020 तक दुबई की सात फीसदी ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से उपलब्ध कराना है। वर्ष 2030 तक यह हिस्सेदारी 25 फीसदी और 2050 तक 75 फीसदी हो जाएगी।
संयुक्त अरब अमीरात एक प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ता है। दुनिया में सर्वाधिक प्रतिव्यक्ति जल खपत दर इसी देश की है।