मेक्सिको, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनिया का सबसे वजनी व्यक्ति वजन घटाने के लिए मेक्सिको में बुधवार को एक अस्पताल में सर्जी करवाएगा। 435 किलोग्राम वजन के कारण यह व्यक्ति गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 37 वर्षीय एंड्रेस मोरेनो का वजन जन्म के समय 6 किलो था और दस साल बाद उसका वजन बढ़कर 120 किलो हो गया। बीस की उम्र होने पर उसका वजन 435 किलो तक पहुंच गया।
अर्बोलेदास अस्पताल की मेक्सिको गस्ट्रिक बायपास यूनिट में मोरियेनो पर एक प्रक्रिया ‘ड्यूोडेनल स्विच विद बिलियोपैनक्रिएटिक डाइवर्जन’ की जाएगी। माना जाता है कि अत्यधिक मोटापे से पीड़ित व्यक्तियों की समस्या में यह बेहद अच्छे परिणाम देती है।
मोरयेनो ने कहा, “मैं एक ऐसी यात्रा कर रहा हूं जो मुझे जिंदगी के एक नए अध्याय में ले जाएगी।”
सात लोगों की एक टीम ने सोमवार को ओबेरोगोन शहर से उसे मेक्सिको के ग्वाडलहारा शहर के अस्पताल ले जाने में सहायता की।
सर्जरी में पांच स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे और उसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा।