नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बुधवार को स्विस घड़ियों के ब्रांड ‘टिसॉट’ की नई घड़ी कनॉट प्लेस स्थित शोरूम में लॉन्च की। दीपिका टिसॉट की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
दीपिका ने आईएएनएस से कहा, “टिसॉट के साथ मेरा खास रिश्ता है। मैं सात या आठ सालों से टिसॉट के साथ जुड़ी हूं। यह उन ब्रांड्स में से एक है, जिनका मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही विज्ञापन शुरू कर दिया था। मुझे लगता है कि यह उनका मेरे कलाकार होने के प्रति विश्वास दर्शाता है और अब हमारा रिश्ता एक परिवार जैसा है।”
टिसॉट ब्रांड की घड़ियों की कीमत 42,000-65,000 रुपये के बीच हैं।
घड़ियों के मामले में अपनी पसंद के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा, “मुझे ऐसी घड़ियां पसंद हैं जिनमें सुनहरे या काले और सुनहरे का मिश्रित काम हो। अधिकांश मैं क्लासिक कलेक्शन ही पहनना पसंद करती हूं।”