नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की।
तलवार की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को न्यायमूर्ति चंद्रशेखर करेंगे।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ईडी को दीपक तलवार के बेटे आदित्य तलवार की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा। तलवार के बेटे ने अपने खिलाफ दायर धनशोधन के एक मामले को चुनौती दी है।
अदालत ने आदित्य तलवार से कहा कि वह निचली अदालत द्वारा उसके खिलाफ जारी एक गैर-जमानती वारंट को रद्द करने के लिए संबंधित निचली अदालत से संपर्क करे।
निचली अदालत ने एक मई को आदित्य तलवार के खिलाफ एयर इंडिया के लाभकारी मार्गो पर सीट-साझेदारी में अनियमितता से संबंधित एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था। यह वारंट अदालत ने ईडी द्वारा दाखिल आरोप-पत्र को संज्ञान में लेने के बाद जारी किया था।
ईडी ने दीपक तलवार पर आरोप लगाया है कि उसने एयर इंडिया के लाभकारी मार्गो पर सीट-साझेदारी के मामले में विदेशी निजी विमानन कंपनियों को मदद पहुंचाने के लिए बातचीत में एक मध्यस्थ के रूप में काम किया था।
ईडी दीपक तलवार के खिलाफ धन शोधन से संबंधित विभिन्न मामलों की भी जांच कर रहा है। तलवार को संयुक्त अरब अमीरात ने 30 जनवरी को भारत प्रत्यर्पित किया था।