नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। महिला दिवस पर मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया व लाइफ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग महिलाओं के लिए कला और शिल्प कौशल सिखाने के लिए पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में एक तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कर ‘आर्ट एंड क्राफ्ट’ नामक कार्यशाला का आयोजन 8 मार्च को किया जाएगा।
इस कार्यशाला में दिव्यांग महिलाओं को हाथ से बने बैग की सिलाई करना व कढ़ाई करना, फैन्सी मोमबत्ती व चॉकलेट बनाना, पेन्टिंग व चित्रकला करना आदि सिखाया जाएगा। दिव्यांग महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों को प्रगति मैदान मंे आयोजित ‘हैमेटेक्सटाइल व एंम्बियतें इंडिया 2016’ में प्रदर्शित किया जाएगा।
मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया के बोर्ड सदस्य राज मानिक ने कहा कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग महिलाओं को उनके सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना व उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कक्षाओं की व्यवस्था करना ताकि वे कला व कौशलों को सीखकर स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें।