नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। दिवाली के बाद गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
भू विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं शोध (सफर) के मुताबिक, पीएम 2.5 (2.5 माइक्रोमीटर व्यास के कणिका तत्व) का स्तर 229.5 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर (एमपीसीएम) था।
पीएम 2.5 को बेहद खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इससे सांस लेने में दिक्कत पैदा हो जाती है।
आंकड़ों के मुताबिक, वायु की गुणवत्ता बेहद खराब थी।
दिवाली की रात बुधवार को लगभग 11 बजे पीएम 2.5 स्तर खतरनाक 400 एमपीसीएम पर पहुंच गया, जो हवा की गुणवत्ता में गंभीर गिरावट का सूचक है।
सफर ने दिवाली से पूर्व कहा था कि पीएम 2.5 स्तर 429 एमपीसीएम तक पहुंच सकता है। सफर ने यह अनुमान भी लगाया था कि अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के मुताबिक, गुरुवार अपराह्न् लगभग 1.30 बजे पूर्वी दिल्ली के वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन से लिए गए आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार की वायु गुणवत्ता में पीएम 2.5 स्तर मानक 60 एमपीसीएम की तुलना में 206 एमपीसीएम, पंजाबी बाग में 172 एमपीसीएम और दक्षिणी दिल्ली के आर के पुरम में यह 116 एमपीसीएम था।