चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्मकार ए.आर. मुरुगादॉस इस वक्त हिंदी फिल्म ‘अकीरा’ के निर्देशन में व्यस्त हैं। वह जल्द ही एक दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए निर्माता दिल राजू से हाथ मिलाएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालीनेनी करेंगे। गोपीचंद इस वक्त अपनी हालिया तमिल फिल्म ‘पण्डागा चेस्को’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं।
फिल्म से जुड़ी अंतरंग जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “मुरुगादॉस, गोपीचंद और फिल्म निर्माता दिल राजू पिछले सप्ताह मिले थे और जल्द साथ में काम करने के बारे में विचार-विमर्श किया था। शुरुआती बातचीत सकारात्मक रही है। वे फिल्म में एक अग्रणी तेलुगू अभिनेता को लेने की योजना बना रहे हैं।”
मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्माण के अलावा इसकी कहानी भी लिखेंगे। वह फिल्म का तमिल संस्करण बनाएंगे, जबकि तेलुगू संस्करण की जिम्मेदारी दिल राजू के कंधों पर होगी।