दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (Aqi) 400 के पार तक पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते स्थानीय निवासियों की आंखों में जलन, गले में खराश और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने लगी हैं. इसके चलते गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. कई बार स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एबॉर्शन की नौबत आ जाती है.
गायनोलॉजिस्ट ने बताया कि लगातार बढ़ते प्रदूषण से गर्भवती महिलाओं और आम लोगों को बचने के लिए कई उपाय करने चाहिए. दिल्ली की स्थिति इस समय बेहद खराब होती जा रही है, जो पूरी तरह से धुंध और धुएं से भरी हुई है. इसमें धुएं के साथ तरल कण भी मिल गए हैं, जो और भी हानिकारक हैं. इस समय एक्यूआई 300 से 400 के पार जा चुका है, गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल की आवश्यकता है.
बढ़ते प्रदूषण का असर गर्भ में पल रहे बच्चों पर पड़ सकता है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं में मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है और बच्चों में जन्मजात विकृतियों की संभावना भी बढ़ जाती है.