नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी के तरल पदार्थ वाले पात्र में लीकेज होने से हडकंप मंच गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी के तरल पदार्थ का एक पात्र तड़के 4.35 बजे तुर्की एयरलाइंस से आईजीआई हवाईअड्डे पहुंचा। इसे एक सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा था, जहां से इसे फोर्टिस अस्पताल भेजा जाना था। उसी दौरान लीकेज का पता चला।”
अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और चिंता वाली कोई बात नहीं है।
उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल को नियमित रूप से सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी के तरल पदार्थ की सप्लाई की जाती है।