आगरा, 29 मार्च – मध्य प्रदेश के मुरैना में अपने घर पहुंचने के लिए दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर आगरा पहुंचे एक 39 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को यहां मौत हो गई। मृतक की पहचान रणवीर सिंह के रूप में हुई है, जो कि राष्ट्रीय राजधानी में एक निजी रेस्तरां में होम डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित राष्ट्रीय राजमार्ग -2 के कैलाश मोड़ के पास गिर गया था, जिसके बाद एक स्थानीय हार्डवेयर स्टोर के मालिक संजय गुप्ता उस पीड़ित के पास पहुंचे।
सिकंदरा के थाना अधिकारी(एसएचओ) अरविंद कुमार ने कहा, “गुप्ता ने पीड़ित को कालीन पर लेटाया और उसे खाने के लिए चाय-बिस्किट दीं। पीड़ित ने सीने में दर्द की शिकायत की और अपने बारे में जीजा अरविंद सिंह को फोन पर बताने के लिए कहा। बाद में शाम करीब 6.30 बजे पुलिस को उसकी मौत के बारे में सूचित किया गया।”
रणवीर शुक्रवार सुबह पैदल ही अपने पैतृक गांव जाने के लिए रवाना हुए थे। ऐसी संभावना है कि 200 किलोमीटर पैदल चलने के कारण थकावट से उनकी छाती में दर्द हुआ हो।
एसएचओ ने कहा, “पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग -2 पर उत्तरप्रदेश पुलिसकर्मी ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन के पैकेट और पानी लेकर मौजूद हैं, ऐसी स्थिति में रणवीर की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
मौत के बाद पुलिसकर्मी पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। अभी उसकी ऑटोप्सी रिपोर्ट आना बाकी है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रणवीर दिल्ली के तुगलकाबाद में पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था। उसकी दो बेटियों समेत तीन बच्चे हैं। वह किसान परिवार से है और अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने वाला मुखिया था।
पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को लेने परिवार के लोगों आगरा लाया गया है।