नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बुधवार को प्याज की कीमतों में 10 रुपये कटौती करने का फैसला किया और अब प्याज 30 रुपये प्रति किलो बेचे जाएंगे।
खान ने कहा, “राष्ट्रीय राजधानी के अपने 280 फेयर शॉप पर हमने 40 रुपये किलो की जगह 30 रुपये किलो प्याज बेचने का फैसला किया है। प्याज की नई कीमतें आज (बुधवार) से प्रभावी होंगी।”
यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की।
खान ने कहा कि सरकार ने प्याज की खरीद नासिक से स्माल फार्मर्स एग्रीबिजनेस कंसोर्टियम के माध्यम से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से की और इसे 30 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेचा जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम दिल्ली के लोगों को सही गुणवत्ता वाले प्याज सस्ती कीमत पर मुहैया कराना चाहते हैं। प्याज को अनुदानित मूल्य पर बेचने के लिए हमारे पास उचित भंडारण है।”
प्याज की कीमत में और कमी के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, “प्याज बाजार के ट्रेंड पर नियमित तौर पर निगरानी की जाएगी। प्याज की कीमत पर हम नजर रखेंगे, जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।”
प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने 40 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने की घोषणा की थी। राजधानी के 280 फेयर शॉप पर बुधवार सुबह से 40 रुपये प्रति किलो प्याज की बिक्री शुरू हुई।